नीमकाथाना (सीकर).इन दिनों चोरी, लूटपाट और मारपीट जैसी घटनाएं आम होती हुई नजर आ रही हैं. मंगलवार को दिनदहाड़े मोंटू गैस एजेंसी की गाड़ी से रुपए से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार करीब 11 बजे मोंटू गैस सर्विस की गाड़ी सिलेंडर की डिलिवरी के लिए जेपी यादव पार्क के पास डिलीवरी मैन सिलेंडर दे रहा था, तभी अचानक एक युवक आया और रुपए से भरा बैग ले लिया. पीछे से उसका साथी बाइक पर सवार होकर आया और दोनों युवक बेग लेकर फरार हो गए. वहीं, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने से बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.
सीकर : नीमकाथाना में गैस एजेंसी की गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर दिनदहाड़े फरार हुए बदमाश
सीकर के नीमकाथाना इलाके के जेपी यादव पार्क के पास अज्ञात बाइक सवार ने मोंटू गैस एजेंसी की गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इस बीच डिलीवरी मैन ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. वहीं, एजेंसी मालिक ने घटना का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवा दिया है.
घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. डिलीवरी मैन शोर-शराबा किया, तो पूरे घटना की जानकारी लगी. इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और डिलीवरी मैन से पूरे घटनास्थल की जानकारी ली. घटना की जानकारी पर मोंटू गैस सर्विस के मालिक मोंटू कृष्णिया भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं दूसरी ओर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
यह भी पढ़ें-सरकार का प्रार्थना पत्र खारिज, 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण लोगों में नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे बंद होने की शिकायत कई बार प्रशासन को अवगत कराए गए हैं, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिससे आए दिन क्षेत्र में चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे को सही करवाएं, जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचा जा सके. कोतवाली पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.