सीकर.कला महाविद्यालय में परिणाम के दौरान हुई गड़बड़ी के बाद एसएफआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एसएफआई सहित कई संगठन अब इस मामले में आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. एसएफआई ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के घेराव का ऐलान किया है.
इसको देखते हुए कलेक्ट्रेट के चारो तरफ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कलेक्ट्रेट के चारो तरफ आरएसी का जाब्ता लगाया गया है. इसके अलावा एसटीएफ बुलाई गई है. जिले से सभी थाना अधिकारियों को सीकर मुख्यालय पर बुलाया गया है. वहीं कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस के वज्र वाहन को तैनात किया गया है. इस मामले में शुक्रवार को माकपा ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. शुक्रवार को प्रदेश भर के माकपा के बड़े नेता सीकर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: भीनमाल में एबीवीपी ने लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की