फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में बुधवार को बीहड़ में दो दिन पहले घर से निकली एक वुद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कुत्तों ने महिला के शव को बुरी तरह से नोंच डाला है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव का शिनाख्त किया.
सीकरः घर से निकली महिला को कुत्तों ने नोंचा...बीहड़ में इस हालत में मिला शव - sikar
फतेहपुर कस्बे के वार्ड नं 31 निवासी बादामी देवी का शव बुधवार को बुधगिरी मढ़ी के सामने बीहड़ में मिला. महिला दो दिन पहले घर से अस्पताल जाने के लिए बोलकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने महिला की आस-पास के इलाकों में काफी तलाश की. बाद में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नं 31 निवासी बादामी देवी का शव बुधवार को बुधगिरी मढ़ी के सामने बीहड़ में मिला. महिला दो दिन पहले घर से अस्पताल जाने के लिए बोलकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने महिला की आस-पास के इलाकों में काफी तलाश की. बाद में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी.
बुधवार को सुबह पुलिस को बुधगिरी मढ़ी के सामने बीहड़ में महिला के शव मिलने की सूचना मिली. जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के शव को कुत्तों ने नोंच दिया था. महिला की पहचान वार्ड नं 31 निवासी बादामी देवी के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार मौत संभवतया गर्मी के चलते हो सकती है. पुलिस का मानना है कि महिला घर का रास्ता भटक गई होगी, इसलिए बीहड़ पहुंच गई. तेज गर्मी होने और पानी नहीं मिलने के चलते महिला की मौत होने की संभावना है. परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवा रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.