नीमकाथाना (सीकर). राजकीय कपिल अस्पताल के टॉयलेट में गुरुवार को एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची का शव टॉयलेट के अंदर फंसा हुआ था. अस्पताल के कर्मचारियों ने जब नवजात बच्ची के शव को फंसा हुआ देखा तब पुलिस को मामले की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बालिका के शव को टॉयलेट से बाहर निकलवाकर कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि नवजात बालिका के शव को टॉयलेट में किसने फेंका था. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : बारिश के चलते ढहा मकान, एक बच्चे समेत तीन लोगों के दबे होने की आशंका
अस्पताल के सर्जरी वार्ड में शौचालय में गुरुवार को एक नवजात बच्ची का शव मिला. सुबह 9 बजे सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मी को टॉयलेट सीट में नवजात का शव फंसा मिला. इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद अस्पताल कार्मिक व लोगों की भीड़ जमा हो गई.
आशंका है शव को टॉयलेट की सीट के रास्ते नष्ट करने की कोशिश की गई. वहीं पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. अस्पताल की टॉयलेट सीट में नवजात बच्ची का शव फंसा होने की घटना से चिकित्सकों में भी सनसनी फैल गई. वार्ड में भर्ती मरीजों को भी कुछ पता नहीं था. वहीं अस्पताल प्रशासन ने थाना कोतवाली को इस मामले की जानकारी दी.
वहीं अस्पताल में रात के समय इमरजेंसी वार्ड में एक चिकित्सक के अलावा नर्सिंग स्टाफ, स्वीपर और वार्ड ब्वॉय की ड्यूटी रहती है. अस्पताल की पहली मंजिल पर दो वार्ड बने हैं. वहां 24 घंटे मरीजों और तीमारदारों की भीड़ रहती है. ऐसे में इस घटना को लेकर हर कोई हैरान है.