सीकर.शहर में शनिवार शाम को बरसाती पानी से भरे नाले में डूबने से कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई. छात्र कोचिंग की छुट्टी होने के बाद अपने कमरे पर जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. सिविल डिफेंस की टीम ने 20 मिनट बाद छात्र को पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जिला कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक करण शर्मा सहित भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया.
जानकारी के अनुसार सीकर के नवलगढ़ रोड पर दो साल पहले बरसाती पानी को निकालने के लिए बजट आवंटित हुआ था. प्रशासन की लापरवाही के कारण धीमी गति से काम चल रहा था. शनिवार शाम को नवलगढ़ पुलिया के पास में स्थित कोचिंग की छुट्टी के बाद छात्र अपने निवास स्थान पर जा रहे थे. इसी दौरान दिन में हुई बरसात के कारण नवलगढ़ रोड पर पानी भर गया, जिसके कारण रास्ते पर जलभराव के साथ ही नाले भी भर गए.