दांतारामगढ़ (सीकर). विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण का प्रभाव त्योहारों और धार्मिक आयोजन पर भी पड़ रहा है. कोरोना महामारी के कारण लोग त्योहार अच्छे से नहीं मना पा रहे हैं. वहीं इसका असर त्योहारी बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सीकर जिले में दांतारामगढ़ ब्लॉक के दांता, रामगढ़ और खाटूश्यामजी इलाके के आस पास इस साल लोग अच्छे से श्रावण मास का तीज सिंजारा त्योहार नहीं मना पाए. कोरोना संक्रमण के कारण इस त्योहार का रंग फीका नजर आया.
बता दें कि, बुधवार को सिंजारा पर्व पर नवविवाहित लड़कियों ने घर पर रहकर ही मेहंदी और साज श्रृंगार कर पर्व मनाया. ससुराल से आने वाले सिंंजारें का इंतजार करती नजर आई. वहीं कस्बे के बाजार में सिंजारा त्योहार पर मिठाई की दुकान भी गिने चुने खुले मिले. इन त्योहारों पर बाजार की दुकानों पर सिंजारा की खरीददारी करने वाले ग्रामीणों की भीड़ की लगी रहती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण न तो बाजार सजें और न ही खरीददारों की भीड़ लगी.
ये पढ़ें:सीकर में बिजली बिलों को लेकर भाजपा ने शुरू किया आंदोलन