नीमकाथाना(सीकर). इलाके में दो दिवसीय तीज महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. झूलोत्सव में महिला संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं. जिसमें कॉलेज छात्राएं और महिला संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. तीज पर्व पर झूलोत्सव में शामिल होने महिलाएं सज-धज कर पहुंची. गीतों पर महिलाएं झूमती रही. इस दौरान झूलों पर युवतियों और महिलाओं आनंद लिया.
'पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार… ' जैसे अंदाज में महिलाओं ने दो दिवसीय तीज पर्व पर एक-दूसरे को बधाई दी. महिला संगठनों की ओर से तीज पर्व पर दो दिवसीय झूलोत्सव का आयोजन किया गया. रिसोर्ट में पेड़ों पर झूले लगाए गए. युवतियों व महिलाओं की तीज क्वीन, डांस प्रतियोगिता हुई. अलग-अलग गीतों पर फन प्रतियोगिताओं का महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया.