राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीज महोत्सव में गीतों पर झूम उठी महिलाएं, झूलोत्सव का हुआ समापन - sikar teej festival

सीकर के नीमकाथाना इलाके में तीज महोत्सव का सोमवार को विधिवत समापन हुआ. झूलोत्सव में महिला संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं. तीज महोत्सव में महिलाएं सोलह श्रृंगार, नये वस्त्र पहनकर झूले झूलती हैं. छावनी और नीमकाथाना की महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

sikar teej festival, teej festival neemkathana, sikar news,

By

Published : Aug 5, 2019, 2:07 AM IST

नीमकाथाना(सीकर). इलाके में दो दिवसीय तीज महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. झूलोत्सव में महिला संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं. जिसमें कॉलेज छात्राएं और महिला संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. तीज पर्व पर झूलोत्सव में शामिल होने महिलाएं सज-धज कर पहुंची. गीतों पर महिलाएं झूमती रही. इस दौरान झूलों पर युवतियों और महिलाओं आनंद लिया.

झूलोत्सव का हुआ समापन

'पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार… ' जैसे अंदाज में महिलाओं ने दो दिवसीय तीज पर्व पर एक-दूसरे को बधाई दी. महिला संगठनों की ओर से तीज पर्व पर दो दिवसीय झूलोत्सव का आयोजन किया गया. रिसोर्ट में पेड़ों पर झूले लगाए गए. युवतियों व महिलाओं की तीज क्वीन, डांस प्रतियोगिता हुई. अलग-अलग गीतों पर फन प्रतियोगिताओं का महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया.

पढ़ें: बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत

तीज महोत्सव में महिलाएं सोलह श्रृंगार, नये वस्त्र पहनकर झूले झूलती हैं. छावनी और नीमकाथाना की महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शनिवार को तीज महोत्सव में पूजा-अर्चना हुई. दूसरे दिन गीतों पर डांस और झूलोत्सव कार्यक्रम हुआ. दोपहर बाद महोत्सव का समापन हुआ.

झूलोत्सव में महिला संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं. जिसमें कॉलेज छात्राएं और महिला संगठनों की पदाधिकारी शामिल हुई. तीज पर्व पर झूलोत्सव में शामिल होने महिलाएं सज-धज कर पहुंची. गीतों पर महिलाएं झूमती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details