खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत और विद्यालय के शिक्षक उपखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय में व्याप्त दहशत के माहौल को समाप्त कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षक संघ ने बताया, कि छात्रा के साथ हुई कथित घटना को राजनीतिक और सामाजिक तूल देकर विद्यालय में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है. शिक्षकों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं. ऐसे माहौल में शिक्षकों का विद्यालय में काम करना दूभर हो गया है.