राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIDEO: 12वीं के आकर्षक परिणाम से शिक्षक और विद्यार्थी उत्साहित, विजयी जुलूस निकाल मनाया जश्न - नृत्य

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की12वीं परीक्षा में सीकर के दाता राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर जश्न मनाया गया है. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक के साथ विद्यार्थी भी जमकर झूमे.

सीकर में 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर झूमे शिक्षक और विद्यार्थी

By

Published : May 16, 2019, 9:02 PM IST

सीकर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की12वीं परीक्षा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय दाता के अधिकतर विद्यार्थियों को सफलता मिली है. जिसके चलते स्कूल की ओर से जश्न मनाया गया. इस दौरान विद्यालय से निकले विजय जुलूस में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

सीकर में 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर झूमे शिक्षक और विद्यार्थी

गुरूवार को अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ राजकीय सीनियर विद्यालय से उनका विजय जुलूस निकाला गया, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचा.

इस दौरान कस्बे वासियों ने भी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य केसर सिंह की खीचड़ सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी जुलूस में जमकर झूमे. जुलूस में विद्यालय स्टाफ के साथ विद्यार्थियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए.

मीडिया से बातचीत के दौरान राजकीय सीनियर विद्यालय दाता के प्रधानाचार्य केसर सिंह खीचड़ ने कहा कि 12 वीं विज्ञान और वाणिज्य में दोनों में स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत है. वहीं आधे से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details