सीकर. जिले में केसरी कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में दोषी अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा माकपा का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा.
सीकर लाठीचार्ज मामले में नहीं हो पाई वार्ता, महापड़ाव जारी
सीकर जिले में केसरी कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में दोषी अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा माकपा का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा.
पढ़ेंःसीकर में ट्रक चालक का अपहरण, दोनों पैर तोड़कर बोरी में डाल फेंक गए
गुरुवार को भादरा विधायक बलवान पूनिया भी फिर से महापड़ाव में शामिल होने पहुंचे. इससे पहले भी जब महापड़ाव शुरू हुआ तो पूनिया यहां पहुंचे थे. माकपा नेताओं का कहना है कि सरकार बातचीत कर मामले को निपटाना नही चाहती है. बता दे कि लगातार महापड़ाव जारी है और इस वजह से लोगो को परेशानी हो रही है. पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य आबिद हुसैन ने बताया कि अब शुक्रवार को पार्टी की 11 महिला पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगी. शुक्रवार को पार्टी के ब्यूरो सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात भी सीकर आएंगे और महापड़ाव में शामिल होंगे.