राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर लाठीचार्ज मामले में नहीं हो पाई वार्ता, महापड़ाव जारी - lathicharge case

सीकर जिले में केसरी कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में दोषी अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा माकपा का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा.

CPI-M crackdown continues in Sikar,lathicharge case, sikar news, लाठीचार्ज मामला, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 7:53 PM IST

सीकर. जिले में केसरी कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में दोषी अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा माकपा का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा.

सीकर में माकपा का महापड़ाव जारी

पढ़ेंःसीकर में ट्रक चालक का अपहरण, दोनों पैर तोड़कर बोरी में डाल फेंक गए

गुरुवार को भादरा विधायक बलवान पूनिया भी फिर से महापड़ाव में शामिल होने पहुंचे. इससे पहले भी जब महापड़ाव शुरू हुआ तो पूनिया यहां पहुंचे थे. माकपा नेताओं का कहना है कि सरकार बातचीत कर मामले को निपटाना नही चाहती है. बता दे कि लगातार महापड़ाव जारी है और इस वजह से लोगो को परेशानी हो रही है. पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य आबिद हुसैन ने बताया कि अब शुक्रवार को पार्टी की 11 महिला पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगी. शुक्रवार को पार्टी के ब्यूरो सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात भी सीकर आएंगे और महापड़ाव में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details