फतेहपुर (सीकर).जिले के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ इलाके में मीठा पानी घर घर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने अब जल जीवन मिशन योजना शुरू की है. इसके तहत फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के सात गांवों का पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया है. इन गांवों में घर घर तक मीठे पानी का कनेक्शन किया जाएगा. शुक्रवार को विधायक हाकम अली खां ने पट्टिका अनावरण करके योजना का शिलान्यास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पटवारी ने की.
विधायक हाकम अली खां ने कहा कि पूर्व विधायक भंवरू खां और पूर्व सांसद शीशराम ओला के अथक प्रयासों से मीठा पानी योजना की सौगात मिली थी. 2013 में इस योजना का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्होंने और गोविन्द सिंह डोटासरा ने इसके लिए प्रयास किए जिसके बाद योजना पूरी हुई.
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी गांवों में सिर्फ टंकी बनाई गई घर घर पानी पहुंचाने की स्कीम नहीं थी. ऐसे में ग्रामीणों के सामने मीठा पानी पहुंचने के बाद भी संकट खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की तो उन्होंने इसकी डीपीआर बनाने की बात कही. फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ के सभी गांवों के लिए 295 करोड़ रूपये की लागत सामने आई. इस पर सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत फतेहपुर के चार और लक्ष्मणगढ़ के तीन गांवों का चयन किया है.
ये भी पढ़ें:असलम शेर खान चिंटू की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई, भगौड़े अपराधियों की बनेगी सूची: आईजी कोटा
इस दौरान विधायक ने चुवास से नयाबास तक की सडक़ बनवाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया. फतेहपुर के चुवास, रोसावां, पालास और माण्डेला बड़ा गांव में इस योजना के तहत पानी की लाइन डाली जाएगी. चुवास गांव में 50.58 लाख की लागत से पानी की लाइन डाली जाएगी और कनेक्शन किये जाएंगे.