राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में MBBS छात्र की संदिग्ध मौत, एक हफ्ते पहले ही घर से लौटा था

सीकर में एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया (MBBS student died in Sikar) है. गर्मियों की छुट्टी के बाद छात्र 12 जून को ही घर से लौटा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suspicious Death of MBBS Student
MBBS छात्र की संदिग्ध मौत

By

Published : Jun 20, 2023, 5:32 PM IST

सीकर.जिले के कल्याण मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मंगलवार को छात्र का शव मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पीछे पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिजन सीकर के लिए रवाना हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा निवासी 20 वर्षीय अनिमेश एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र था. वह मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में ही ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 126 में रहता था. अनिमेश के साथियों ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी के बाद वह 12 जून को ही घर से लौटा था. वापस आने के बाद से वह परेशान सा रहता था. कॉलेज भी रेगुलर नहीं जा रहा था. जब अनिमेश से इस बारे में दोस्त पूछते तो वो कुछ खास जवाब नहीं देता था. सोमवार रात करीब 9 बजे हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में अनिमेश को मोबाइल चलाते हुए आखरी बार अन्य स्टूडेंट्स ने देखा था. इसके बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत का पता चला.

पढे़ं. MBBS Student Suicide: भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी...कई दिनों से डिप्रेशन में था

एसएफएल टीम ने जुटाए साक्ष्य : सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हॉस्टल में रहने वाले अन्य स्टूडेंट से पूछताछ की जा रही है. एसएफएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details