राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: फतेहपुर में MLA हाकम अली ने राजकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दी हिदायतें

विधायक हाकम अली ने शनिवार सुबह ग्यारह बजे राजकीय धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नि:शुल्क दवा वितरण कांउटर, पर्ची काउंटर, एक्स-रे रूम, नि:शुल्क जांच केन्द्र, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड और पोस्ट आपरेट वार्ड का जायजा लिया. अस्पताल की व्यवस्थाएं देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी.

Sikar News, विधायक हाकम अली, MLA Hakim Ali
सीकर में MLA हाकम अली ने राजकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 15, 2020, 9:02 PM IST

फतेहपुर (सीकर). विधायक हाकम अली ने शनिवार सुबह 11 बजे राजकीय धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नि:शुल्क दवा वितरण कांउटर, पर्ची काउंटर, एक्स-रे रूम, नि:शुल्क जांच केन्द्र, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड और पोस्ट आपरेट वार्ड का जायजा लिया. अस्पताल की व्यवस्थाएं देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब अस्पताल में क्या हो रहा है, आपकी जयपुर तक शिकायत है. चिकित्सा मंत्री बेहद नाराज हैं, इसलिए जल्द से जल्द अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारें.

इस दौरान पर्ची काउंटर और नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर पर भीड़ देखकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने मरीजों से डॉक्टर्स के व्यवहार और नि:शुल्क दवा योजना के बारे में भी फीडबैक लिया. विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में जरूरतमंद अधिक आते हैं, उनके साथ व्यवहार सही होना चाहिए और अस्पताल में उन्हें सुविधा मिलनी चाहिए.

सीकर में MLA हाकम अली ने राजकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

पढ़ें:मासूम को घर में बंद कर फाइनेंस कंपनी ने किया मकान सीज, घंटों भूखे-प्यासे तड़पती रही 9 माह की बच्ची

पुरुष वार्ड में बेड पर चादर नहीं बिछी होने पर भी विधायक ने गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ये व्यवस्थाएं कब सुधरेगी. हर बार यही स्थिति रहती है. काम इच्छा शक्ति से होता है.

अस्पताल प्रभारी डॉ. सबल ने कहा कि अस्पताल में 12 डॉक्टर कार्यरत हैं, ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल दोनों की व्यवस्थाएं देखनी होती हैं. इस पर विधायक ने कहा कि निजी अस्पतालों से सीख लें, काम करने के लिए इच्छाशक्ति चाहिए, ना कि बहाना करने से होता है. निजी अस्पतालों में एक या दो चिकित्सक रहते हैं. लेकिन, वहां की व्यवस्थाएं देखने लायक है. यहां इतने होकर भी हालात बदतर है.

पढ़ें:मर गई इंसानियत! जिंदा सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा

विधायक हाकम अली ने कम आपरेशन पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आपरेशन कितने हो रहे हैं. इस पर प्रभारी डॉ. सबल एक बार तो जवाब नहीं दे पाएं . बाद में उन्होंने संख्या बताई तो विधायक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी चिकित्सक हैं, उसके बाद सर्जरी इतनी कम क्यों हो रही है. इस पर प्रभारी जवाब नहीं दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details