खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला थाना इलाके में ग्राम पंचायत दायरा में सरपंच पद के लिए आवेदन निरस्त होने पर आवेदन करने वालों के समर्थकों ने विद्यालय में घुसकर आवेदन फॉर्म लेकर भाग गए.
सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और जाब्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान आरओ छोटूराम सिंह शेखावत ने बताया कि कल सरपंच और वार्डपंच पदों के लिए आवेदनों फॉर्म भरवाए गए थे. जिनकी मगंलवार को जांच कर दो फॉर्म निरस्त किये गए थे. उन्होंने बताया कि मंगलचंद सैनी और भूराराम का आवेदन निरस्त किया गया. दोनों के समर्थन बाहर थे. दीवार से कूदकर और गेट पर पुलिस से धक्कामुक्की करके अंदर आ गये और आवेदन फॉर्म छीनने लगे उनकी संख्या ज्यादा थी.