श्रीमाधोपुर (सीकर).पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद टोंक जिले की नटवाड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ीं और 362 वोटों से जीत गईं. वहीं, नीता कंवर के बाद दुबई से अपनी नौकरी छोड़कर एक महिला राजस्थान के सीकर जिले के एक पंचायत में सरपंच की उम्मीदवार बनीं हैं.
बता दें कि सीकर जिले के नांगल पंचायत से सरपंच पद के लिए 36 वर्षीय महिला उम्मीदवार सुनीता कंवर ने अपनी दावेदारी पेश की है. उम्मीदवार सुनीता स्नातक शिक्षित हैं और पिछले कुछ सालों से दुबई के एक शिपिंग कंपनी में सीसीए के पद पर कार्यरत हैं.
पढ़ें- पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर ने जीता सरपंच का चुनाव
सुनीता कंवर का कहना है कि उसने भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है. उनका कहना है कि वह अब अपने स्वदेश में रहकर सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि सरपंच का चुनाव जीतने पर वह बालिका शिक्षा, महिला समृद्धि, गांव में बिजली और पानी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला स्वरोजगार पर ध्यान देंगी.