दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी थाना इलाके में आने वाले झामावास गांव में नव वर्ष के पहले दिन ही 30 वर्षीय युवक मुकेश कुमार (पुत्र-रामेश्वर लाल बगड़िया) ने अपने मकान के पास ही स्थित गणपत राम और किशोर सिंहमार के सब्जी के लिए बने ग्रीन हाउस में एंगल पर रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें:कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, नहीं हो सकी शिनाख़्त...पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
सूचना पर खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से शव को नीचे उतारकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों के अस्पताल में आने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया. परिजनों के कहने पर तीन डाक्टरों के मेडीकल बोर्ड के गठन के बाद पोस्टमॉर्टम किया. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण...शिकायत पर चिकित्सकों को लगाई फटकार
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार चार-पांच दिन से घरेलू परेशानियों और जमीनी विवाद के कारण अवसाद में था. साथ ही बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार बगड़िया की चार वर्ष पहले ही श्रीमाधोपुर के त्रिलोकपुरा ग्राम में शादी हुई थी और उसकी 2 वर्ष की पुत्री भी है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखने के बाद आत्महत्या के कारणों की जानने का प्रयास किया. प्रथम दृष्टा आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन, पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत कॆ कारणों का खुलासा होगा. इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों को भी सीएचसी परिसर में बुलाया गया.