फतेहपुर (सीकर).पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए एलएलबी की दूसरे साल की परीक्षाओं के टाइम टेबल पर सवाल उठने लगे हैं. इसको लेकर छात्रों का कहाना है कि, पहले उन्हें विश्वविद्यालय ने प्रमोट किया अब द्वितीय वर्ष की परीक्षा का टाइम टेबल कम समय में ही जारी कर दिया. ऐसे में उन्हें तैयारी का पूरा समय भी नहीं मिला. इस संबंध में छात्रों ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम नायाब तहसीलदार इमरान खान को ज्ञापन सौंपा है.
छात्र अभिषेक जोशी ने बताया कि, कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालय ने मार्च में परिक्षाएं स्थगित कर दी थी. राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों ने ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और व्यवसायिक परीक्षाओं में प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने और अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था. जिसके बाद शेखावाटी विश्वविद्यालय ने भी एलएलबी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया. साथ ही एलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी आंतरिक परीक्षा और असाइनमेंट करवाकर प्रमोट करने का फैसला लिया था. लेकिन अब 11 सिंतबर को अचानक टाइम टेबल घोषित कर दिया.