राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में नहीं थम रहा विवाद, छात्राओं ने निकाली पुतले की शव यात्रा

सीकर के श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य और छात्र संघ अध्यक्ष के बीच छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में अतिथियों को बुलाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें शनिवार को छात्र संघ अध्यक्ष और कॉलेज छात्राओं ने प्राचार्य के पुतले की शव यात्रा निकाली. साथ ही प्राचार्य को हटाने की भी मांग की.

सीकर की खबर, Student Union President
छात्राओं ने की प्राचार्य को हटाने की मांग

By

Published : Feb 8, 2020, 7:48 PM IST

सीकर.जिले के श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य और छात्र संघ अध्यक्ष के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष और कॉलेज छात्राओं ने शनिवार को उनके पुतले की शवयात्रा निकाली.

श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन से ठीक पहले छात्रसंघ अध्यक्ष रुचि चौधरी और कॉलेज प्राचार्य सुशीला नांदल के बीच विवाद हो गया था. ये विवाद छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में अतिथियों को बुलाने को लेकर हुआ था.

छात्राओं ने की प्राचार्य को हटाने की मांग

इसके बाद से ही छात्रसंघ अध्यक्ष और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बता दें कि 1 दिन पहले हुई वार्षिकोत्सव में भी दोबारा प्राचार्य और छात्र संघ अध्यक्ष के बीच विवाद हुआ था.

पढ़ें-सीकरः जीएम ने रींगस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

इस कार्यक्रम के छात्रसंघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल ने उन्हें मंच पर नहीं बैठाया. शनिवार को छात्राओं ने उनके पुतले की शवयात्रा निकाली और जल्द से जल्द प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details