राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में इतिहास की व्याख्याता का ट्रांसफर होने पर छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला - स्कूल में तालाबंदी

सीकर के हीरा नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो व्याख्याताओं का ट्रांसफर होने पर छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. नाराज छात्राओं ने व्याख्याता का ट्रांसफर निरस्त नहीं होने तक कक्षाओं का बहिष्कार करने की बात कही है.

व्याख्याता का ट्रांसफर, Lecturer transfer

By

Published : Oct 2, 2019, 11:15 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा नगर में 2 व्याख्याताओं का ट्रांसफर होने पर बुधवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल पर तालाबंदी कर दिया. जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राएं सुबह से ही स्कूल पर ताला जड़कर धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि व्याख्याता नीलम मीणा का ट्रांसफर निरस्त किया जाए.

व्याख्याता का ट्रांसफर होने पर स्कूल में लगा ताला

इस संबंध में छात्राओं ने कहा कि उनकी फीलिंग्स एक महिला टीचर समझ सकती है. व्याख्याता नीलम मीणा स्कूल में पढ़ाने के अलावा बीएसटीसी की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा क्लास लेती थीं. अब उनका ट्रंसफर होने से छात्र-छात्राओं के एक्स्ट्रा क्लास बंद होने की कगार पर हैं. नाराज छात्राओं ने व्याख्याता का ट्रांसफर निरस्त नहीं होने तक कक्षाओं का बहिष्कार किया है.

पढ़ें. स्वच्छता सर्वेक्षण के सवाल पर मेयर ने झाड़ा पल्ला, कमिश्नर का काम बताते हुए दे डाली नसीहत

ग्रामीणों का कहना है कि व्याख्याता नीलम मीणा स्कूल में अच्छा पढ़ा रहीं थी. उनका अचानक ट्रांसफर किया गया. वह इतिहास विषय की व्याख्याता हैं. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग के इस निर्णय को गलत बताते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

इस विषय की जानकारी के बाद से ही बुधवार सुबह से छात्राएं ट्रांसफर के विरोध में स्कूल पर जुटना शुरू हो गईं. जिसके बाद स्कूल पर ताले जड़ दिए गए. प्रधानाचार्य ओमप्रकाश और व्याख्याताओं ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ट्रांसफर निरस्त नहीं होने पर छात्र किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुए. करीब 2 घंटों तक स्कूल में प्रदर्शन चलता रहा. बाद में प्रधानाचार्य के समझाने पर छात्रों ने स्कूल के ताले खोले. लेकिन इसके बाद भी छात्र स्कूल में नहीं आए. दिलचस्प बात यह थी कि इस प्रदर्शन में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details