सीकर.रामगढ़ शेखावाटी में स्थित रुइया कॉलेज में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा यहां करीब 79% मतदान हुआ. इसके अलावा सीकर में कला महाविद्यालय में 50.48% मतदान हुआ. राजकीय कल्याण कन्या महाविद्यालय 34.19% मतदान हुआ.
छात्र संघ चुनाव 2019: सीकर के 10 कॉलेजों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
सीकर में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए.जिले में 10 कॉलेजों में चुनाव हुआ कहीं से भी कोई बड़े विवाद की खबर नहीं है. 1 दिन पहले हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की. जिले में सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत रामगढ़ शेखावाटी में रहा.
student union election continues , voting under security , CAMPUS ELECATION 2019 , छात्र संघ चुनाव जारी, सुरक्षा के तहत मतदान, कैंपस चुनाव 2019,
यह भी पढ़ेंः सीकर: रींगस थाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कॉमर्स कॉलेज में 52% मतदान हुआ वही साइंस कॉलेज में 53.87% मतदान हुआ। मतगणना बुधवार को होगी. सोमवार को सीकर की कन्या महाविद्यालय और कला महाविद्यालय में विवाद हो गया था. इसके बाद चुनाव के दौरान सभी जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. सीकर शहर के और जिले के ज्यादातर कॉलेजों में एसएफआई और एबीवीपी के बीच सीधा मुकाबला है.