राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: लॉ कॉलेज में एनएसयूआई ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की - सीकर छात्र संघ चुनाव समाचार

सीकर राजकीय विधि महाविद्यालय में एनएसयूआई ने लगातार दूसरी बार विजयी हुए है. एनएसयूआई के राकेश कुमार गढ़वाल ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है.

सीकर छात्र संघ चुनाव समाचार Sikar Student Union Election New

By

Published : Aug 28, 2019, 2:58 PM IST

सीकर.राजकीय विधि महाविद्यालय में एनएसयूआई ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. जिला मुख्यालय पर सबसे पहले लॉ कॉलेज का ही नतीजा घोषित हुआ है. यहां पर एनएसयूआई के राकेश कुमार गढ़वाल अध्यक्ष पद पर विजई हुए है.

लॉ कॉलेज में एनएसयूआई ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की

बता दें कि लॉ कॉलेज में पिछले बार भी एनएसयूआई ने ही जीत हासिल की थी. जिले के एकमात्र किसी कॉलेज में एनएसयूआई आगे दिख रही थी. लॉ कॉलेज में एनएसयूआई के राकेश कुमार गढ़वाल अध्यक्ष पद पर विजई हुए है.

पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः सीकर के रुइया कॉलेज में त्रिकोणिय मुकाबाला, कल होगा फैसला

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के प्रदीप कुमार को 109 वोटों से हराया. इस कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर बबली शर्मा 48 वोटों से विजई हुए महासचिव पद पर रवि कुमार 26 वोटों से विजई हुए. संयुक्त सचिव पद पर मधु अग्रवाल 25 वोटों से विजय हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details