सीकर.छात्र संगठन 'स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जो परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं, उनको स्थगित करने की मांग की है.
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की मांग है कि, सरकार ऐसे वक्त में बच्चों की परीक्षाएं आयोजित करवा रही है, जब कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा रहेगा. अगर फिर भी सरकार अपने परीक्षा कराने के फैसले को नहीं बदलती है और निर्धारित समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराती है तो, सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखना होगा. सरकार को विद्यार्थियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करना होगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगानी होगी.