राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर की आत्महत्या - सीकर की खबर

सीकर में एक छात्र ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दरअसल, पिपराली रोड पर बुधवार को छात्रावास में कोचिंग कर रहे एक छात्र की ओर से छात्रावास के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या की घटना सामने आई है.

उद्योग नगर थाना पुलिस, पिपराली रोड, सीकर की खबर, sikar news

By

Published : Oct 2, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:57 PM IST

सीकर. जिला मुख्यालय स्थित पिपराली रोड पर बुधवार को एक छात्रावास में कोचिंग कर रहे एक छात्र की ओर से छात्रावास के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं, उद्योग नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र युगल आर्य हरियाणा के हिसार का रहने वाला था और सीकर में मैट्रिक्स कोचिंग संस्थान का छात्र था, जो निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

छात्र ने की आत्महत्या

पढ़ें- गांधी जयंती रैली में भाग लेने जा रही स्कूली छात्रा की मौत

बता दें कि छात्र के पंखे से लटक कर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दें दी है.जिनके पहुंचने के बाद मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, छात्र की ओर से आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details