सीकर.बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत सोमवार से एक जिले से दूसरे जिलों में जाने वाले निजी वाहनों को पहले दिन ही सीमाओं पर काफी प्रभावी असर देखने को मिल रहा है.
नई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से करवाया जा रहा पालन जहां जिला प्रशासन और पुलिस विभाग टीम की ओर से सीकर-झुंझुनू बॉर्डर पर झुंझुनू जिले की ओर से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही बेवजह या अनुचित कारणों से निकले वाहनों के चालकों के साथ समझाइश कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें:प्रशासन ने 20 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट 204 सिलेंडर को कब्जे में लिया
दूसरी ओर चिकित्सा संबंधी आपातकालीन स्थिति या अन्य आपातकालीन स्थिति और सरकारी वाहनों को जांच के बाद जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. सीकर के दादिया पुलिस थानाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु सोमवार को राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले निजी वाहनों पर लगाई गई रोक के पश्चात सीकर, झुंझुनू जिले की सीमा सील कर दी गई है.
साथ ही अनावश्यक कारणों या अनुचित कारण से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों के चालकों के साथ समझाइश कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. सुभाष ने बताया कि चिकित्सा संबंधी आपातकालीन स्थिति या अन्य आपातकालीन स्थिति और सरकारी वाहनों को भी जांच के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है.