सीकर. शहर में भारी बारिश के बाद 3 दिन से कई इलाकों में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों के निशाने पर चल रहे विधायक राजेंद्र पारीक का दर्द आखिरकार रविवार को फूट पड़ा. पारीक ने सीकर स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई की और इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहर के हालात उन्होंने काफी हद तक ठीक करवाए हैं.
पारीक ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां सड़क पर बरसात का पानी नहीं भरता हो. क्योंकि, नाले की प्लानिंग अलग तरह से होती है और उसमें से पानी निकलने में समय लगता है. ऐसा नहीं हो सकता कि जितनी चौड़ी सड़क है, उतना ही चौड़ा नाला बना दिया जाए.
अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत में विधायक पारीक ने कहा कि पहले सीकर शहर में बजाज रोड, राधाकिशनपुरा सहित कई इलाकों में 7 से 8 दिन तक बरसात का पानी भरा हुआ रहता था और पानी की निकासी नहीं हो पाती थी. पारीक ने दावा करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने कार्यकाल में अच्छे काम करवाए है और आज 2 से 3 घंटे में पानी निकासी हो जाती है. लेकिन इसके बाद भी कहा जाता है कि नगर परिषद और जनप्रतिनिधि फेल हो गए है. उन्होंने कहा कि जब सबसे ज्यादा बारिश होती है तो ऐसी समस्या आती है. ऐसे में लोगों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए.