राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर विधायक बोले - दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहां बारिश का पानी नहीं भरता, निकासी में वक्त तो लगता ही है - सीकर में जलभराव की समस्या

सीकर में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या से सीकर के लोगों को खासी परेशानी हुई थी. इस पर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा है कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां बरसात का पानी नहीं भरता. जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी में थोड़ा वक्त तो लगता ही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के हरसंभव प्रयास किए हैं.

विधायक राजेंद्र पारीक

By

Published : Jul 28, 2019, 6:10 PM IST

सीकर. शहर में भारी बारिश के बाद 3 दिन से कई इलाकों में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों के निशाने पर चल रहे विधायक राजेंद्र पारीक का दर्द आखिरकार रविवार को फूट पड़ा. पारीक ने सीकर स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई की और इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहर के हालात उन्होंने काफी हद तक ठीक करवाए हैं.

पारीक ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां सड़क पर बरसात का पानी नहीं भरता हो. क्योंकि, नाले की प्लानिंग अलग तरह से होती है और उसमें से पानी निकलने में समय लगता है. ऐसा नहीं हो सकता कि जितनी चौड़ी सड़क है, उतना ही चौड़ा नाला बना दिया जाए.

सीकर में जलभराव की समस्या को लेकर विधायक राजेंद्र पारीक का बयान

अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत में विधायक पारीक ने कहा कि पहले सीकर शहर में बजाज रोड, राधाकिशनपुरा सहित कई इलाकों में 7 से 8 दिन तक बरसात का पानी भरा हुआ रहता था और पानी की निकासी नहीं हो पाती थी. पारीक ने दावा करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने कार्यकाल में अच्छे काम करवाए है और आज 2 से 3 घंटे में पानी निकासी हो जाती है. लेकिन इसके बाद भी कहा जाता है कि नगर परिषद और जनप्रतिनिधि फेल हो गए है. उन्होंने कहा कि जब सबसे ज्यादा बारिश होती है तो ऐसी समस्या आती है. ऐसे में लोगों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है

नवलगढ़ रोड का भी जल्द होगा काम

सीकर शहर की मुख्य सड़क नवलगढ़ रोड पर ज्यादा पानी भराव की समस्या को लेकर पारीक ने कहा कि जिस दिन वे विधायक बने थे, उसी दिन अधिकारियों को बुलाकर उसकी डीपीआर बनाने के लिए कहा था. एक बार डीपीआर बनी है. प्रोजेक्ट बनता है तो उसमें थोड़ा समय तो लगता है. अब उसे स्वीकृत करवा कर बजट भी स्वीकृत करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details