दांतारामगढ़ (सीकर).सीकर के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर नपा आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने किसानों, मजदूरों, दुकानदारों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि इस समय कोरोना काल का कहर बढ़ता जा रहा है और मास्क लगाना ही इस समय कोरोना का एक मात्र वैक्सीन है.
इसलिए घर से निकलते समय फेस पर मास्क लगाकर निकले और अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करे. साथ ही दुकानदारों को भी 'नो मास्क नो एंट्री' और नो ग्राहक को सामान की हिदायत दी गई.
पढ़ें:करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे
नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने कहा कि सभी लोग मास्क का उपयोग करे और घरों से निकलते समय लोगों के बीच दो गज की दूरी बनाकर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एक-दूसरे को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते हुए इस अभियान को जन आंदोलन बनाए. इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका, सफाई निरिक्षक वीरेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे.