राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनावों में पैसे के लेनदेन पर प्रशासन की विशेष नजर...बनाया ये प्लान - Sikar

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे के लेनदेन पर प्रशासन की विशेष नजर है. इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्लान बनाया है और जिले के सभी इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने अलग अलग टीमें बनाकर चारों तरफ फैला दी है.

चुनावों में पैसे के लेनदेन पर प्रशासन की विशेष नजर

By

Published : Apr 11, 2019, 2:42 PM IST

सीकर.लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे के लेनदेन पर प्रशासन की विशेष नजर है. इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्लान बनाया है और जिले के सभी इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने अलग अलग टीमें बनाकर चारों तरफ फैला दी है.

जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान पैसे के उपयोग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने वीएसटी, एसएसटी और सीएसटी टीमों का गठन किया है. यह टीमें 24 घंटे जिले के अलग-अलग इलाकों में घूम रही हैं और खास तौर पर पैसे के लेनदेन पर विशेष नजर रख रही हैं.

चुनावों में पैसे के लेनदेन पर प्रशासन की विशेष नजर

टीन ने कई जगह नाके भी लगा रखे हैं जिससे कोई भी बड़ी मात्रा में पैसे लेकर नहीं जा सके. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. इसके अलावा प्रत्याशियों के कार्यक्रमों में यह टीमें जा रही हैं और वहां पर भी नजर बनाए हुए हैं कि कौन कितना खर्चा कर रहा है. वहीं, टीम खर्चे का पूरा हिसाब किताब जोड़कर हर दिन रिपोर्ट कर रही है.

बॉर्डर इलाके पर विशेष नजर
सीकर जिले से सटे हरियाणा का बॉर्डर लगता है और इस इलाके से पैसे के लेनदेन की खबरें प्रशासन के पास आती रहती हैं. इसलिए इस इलाके पर सबसे ज्यादा नजर है. सभी बॉर्डर इलाकों पर नाकाबंदी कर स्टेटिक सर्विलांस टीम लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details