सीकर. खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और उत्तर पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त बसें और ट्रेन संचालन का फैसला किया है. रोडवेज के अनुसार मेले में 30 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. वहीं रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्य प्रबन्धक, सीकर व उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटूश्यामजी मेले के लिए बस और ट्रेन की अतिरिक्त व्यवस्था की है. मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को सुलभ एवं सुविधापूर्ण परिवहन उपलब्ध कराने के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जायेगा. प्रथम चरण 22 से 24 फरवरी 2023 तक सम्पन्न होगा. इसके तहत वाहन संचालन के लिए मेला अवधि में मेला ग्राउन्डों का गठन कर अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. मेला ग्राउन्ड खाटूश्यामजी में विनोद कुमार प्रभारी को नियुक्त किया है. प्रथम पारी में बुकिंग कार्य प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक तथा दूसरी पारी में बुकिंग कार्य दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा.
पढ़ें:Khatu shyam Mandir Darshan: अब 6 सेकंड में होंगे खाटूश्यामजी के दर्शन, लंबी कतारों से मुक्ति को किए ये उपाय
मेले में तीन स्पेशल ट्रेन: बाबा श्याम के मेले में उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा जयपुर-रेवाड़ी, जयपुर-सीकर एवं रेवाड़ी-रींगस के बीच बढ़ते यात्री भार को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर के बीच प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी. वहीं जयपुर-सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी. वहीं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी.
पढ़ें:भगवान खाटूश्याम मंदिर के पट खुले, देखिए दर्शन से पहले का नजारा
- जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन जयपुर से सुबह 9:35 बजे रवाना होकर 14.25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. वापसी में 15:00 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
- जयपुर-सीकर-जयपुर स्पेशल ट्रेन जयपुर से प्रतिदिन 11:00 बजे रवाना होकर 13.55 बजे सीकर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में सीकर से 15.50 बजे रवाना होकर 18.48 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी.
- रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से प्रतिदिन 22.50 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 1:55 बजे रींगस पहुंचेगी. वहीं वापसी में रिंगस से प्रतिदिन मध्यरात्रि 2.10 बजे रवाना होकर 5.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.