राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले की तैयारियों का एसपी ने लिया जायजा - बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेला

सीकर जिले के दातारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित होने वाला है. इस संदर्भ में सीकर के पुलिस अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंघला ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का जायजा लिया.

sikar news, rajasthan news, dataramgarh news
बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले की तैयारियों का एसपी ने लिया जायजा

By

Published : Feb 13, 2020, 1:42 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दातारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित होने वाला है. मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंघला ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही एसपी ने 27 फरवरी से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश दिए.

बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले की तैयारियों का एसपी ने लिया जायजा

बता दें, कि मेला सुरक्षा व्यवस्था में इस बार नौ सेक्टर बनायें जायेंगे. इसके साथ ही तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मेले में तैनात किये जायेंगे. मेलें के दौरान रींगस मार्ग 27 फरवरी से ही नो व्हीकल जोन घोषित हो जायेगा.

पढ़ेंःकोटा: विश्वकर्मा मोटर मार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

मेले में धर्मशालाओं में आने वाले वाहन के पास एसडीएम और पुलिस वैरिफिकेशन के बाद बनेंगे और एक धर्मशाला में एक ही वाहन का पास बनाया जाएगा. मेला मार्ग में बैरिकेटिंग के दोनों तरफ आठ फीट ऊंची रैलिंग लगाई जायेगी. दस दिवसीय इस मेले में पार्किंग स्थल पर तीन सौ स्वयंसेवकों को मंदिर कमेटी उपलब्ध करवायेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details