श्रीमाधोपुर (सीकर).कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में सीकर एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंगला क्यूआरटी टीम के साथ श्रीमाधोपुर पहूंचे. जहां पहूंचते ही एसपी सिंगला ने पैदल ही बाजारों में लॉकडाउन का जायजा लिया. सबसे पहले एसपी सिंगला खंडेला बाजार पहूंचे. जहां थानाधिकारी को अनावश्यक खड़े वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद एसपी ने चौपड़ बाजार में किराना व्यापारी से पूछताछ की व मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग रखने व निर्धारित रेट से ज्यादा नहीं वसूलने के निर्देश दिए.
एसपी सिंगला ने रींगस बाजार व अस्पताल रोड पर भी लॉकडाउन का जायजा लिया. जहां पर एक मेडिकल की दुकान पर भीड़ मिली. जिस पर एसपी ने दुकान के मालिक को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. एसपी सिंगला ने थानाधिकारी कैलाशचंद्र को अनावश्यक भीड़ करने वाले व अनावश्यक घूमने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.