राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : क्यूआरटी टीम के साथ अचानक श्रीमाधोपुर पहुंचे एसपी, लॉकडाउन का लिया जायजा - SP Sikar arrives Srimadhopur

सीकर एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंगला शनिवार को क्यूआरटी टीम के साथ अचानक श्रीमाधोपुर पहूंचे. श्रीमाधोपुर पहूंचते ही एसपी सिंगला ने पैदल ही बाजारों में लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने बाजार में थानाधिकारी को अनावश्यक खड़े वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए.

sikar news, rajasthan news, एसपी सीकर श्रीमाधोपुर पहुंचे
सीकर एसपी ने श्री माधोपुर में लिया लॉकडाउन का जायजा

By

Published : Apr 11, 2020, 11:26 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में सीकर एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंगला क्यूआरटी टीम के साथ श्रीमाधोपुर पहूंचे. जहां पहूंचते ही एसपी सिंगला ने पैदल ही बाजारों में लॉकडाउन का जायजा लिया. सबसे पहले एसपी सिंगला खंडेला बाजार पहूंचे. जहां थानाधिकारी को अनावश्यक खड़े वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद एसपी ने चौपड़ बाजार में किराना व्यापारी से पूछताछ की व मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग रखने व निर्धारित रेट से ज्यादा नहीं वसूलने के निर्देश दिए.

एसपी सिंगला ने रींगस बाजार व अस्पताल रोड पर भी लॉकडाउन का जायजा लिया. जहां पर एक मेडिकल की दुकान पर भीड़ मिली. जिस पर एसपी ने दुकान के मालिक को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. एसपी सिंगला ने थानाधिकारी कैलाशचंद्र को अनावश्यक भीड़ करने वाले व अनावश्यक घूमने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें.जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध

एसपी के साथ थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा, एसआई गिरधारीलाल डिगवाल, चौकी प्रभारी रामगोपाल यादव मय जाप्ता मौजूद रहे. इधर, थोड़ी देर बाद पुलिस उपाधीक्षक बलराम सिंह मय जाप्ता श्रीमाधोपुर पहूंचे. जहां पर उनकी मौजूदगी में थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा व एसआई गिरधारीलाल डिगवाल ने अनावश्यक घूम रही पिकअप, ट्रेक्टर सहित करीब तीन दर्जन वाहनों को जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details