राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी में सैनिकों की पत्नियों ने रखा पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत - पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत

करवा चौथ सुहागिनों का सबसे अहम व्रत है. गुरुवार को महिलाएं चांद देखकर अपना व्रत खोलेंगी. लेकिन शेखावाटी की सैकड़ों महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनका 'चांद' सरहद पर तैनात रहेंगे.

सीकर न्यूज, सीकर करवा चौथ न्यूज, sikar news, sikar latest news, karwa chauth news, karwa chauth celebration in sikar, दीर्घायु और सौभाग्य का सूचक, Soldier wives fast

By

Published : Oct 17, 2019, 3:37 PM IST

सीकर.देशभर में महिलाएं करवा चौथ मना रही हैं. करवा चौथ का दिन हर महिला के लिए खास होता है. इस दिन हर महिला की यही ख्वाहिश होती है कि उनका पति उनके साथ हो और वो अपना व्रत विधि-विधान से पूरा कर सके, सैन्य बाहुल्य शेखावाटी के अधिकांश लोग सेना में हैं और उनकी धर्मपत्नी आज उनका दीदार नहीं कर पाएगी.

करवा चौथ के दिन भी ये महिलाएं अपने पति को सामने नहीं देख पाएंगी. जवानों की ड्यूटी होने की वजह से वे सभी आज के दिन भी सरहदों पर तैनात हैं. भले ये इन महिलाओं के पति उनके साथ नहीं हैं, लेकिन इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके पति देश की सेवा कर रहे हैं. इन सभी ने व्रत रखा हुआ है और फोन के माध्यम से ही ये अपना व्रत पूरा करेंगी.

शेखावटी की महिलाओं ने भी रखा सैनिक पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत

पढ़ें- करवा चौथ 2019: जयपुर के बाजारों में बढ़ी रौनक, पति खरीद रहे सरप्राइज गिफ्ट

गौरतलब है कि आज करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जहां पत्नियां अपने पति का इंतजार करेगीं, तो वहीं कई पत्नियां आज अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोलेगी. सुबह से ही महिलाओं ने आज मंदिरों में पूजा आराधना कर रही है. इसके साथ ही महिलाएं शाम को चांद का मुंह देखकर और करवा चौथ माता की कहानी सुन कर अपने व्रत को पूरा करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details