राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: अयोध्या में श्री राम मंदिर की नींव के लिए खाटूश्यामजी से एक मुट्ठी मिट्टी भिजवाई गयी - Foundation of shree ram temple

अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को आधारशिला रखी जाएगी. इसके लिए देश भर में प्रमुख मंदिरों से एक एक मुट्ठी मिट्टी भेजी जा रही है. सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम जी के मंदिर से भी मिट्टी भिजवाई गई है.

खाटूश्यामजी की मिट्टी भिजवाई गयी, श्री राम मंदिर की नींव  सीकर न्यूज,  Khatushyamji soil sent for ram mandir
राम मंदिर की नींव के लिए मिट्टी

By

Published : Jul 24, 2020, 3:28 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).बाबा श्याम की नगरी की मिट्टी भी अयोध्या राम मंदिर के आधारशिला में डाली जाएगी. सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की पवित्र नगरी से अयोध्या में बनाए जा रहें राम मंदिर के आधारशिला के लिए मिट्टी भेजी गई. पांच अगस्त को भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण की नींव मे खाटूधाम की मिट्टी भी डाली जाएगी.

ये पढ़ें:इस युग में भी हो सकती है त्रेता युग की कल्पना : राम मंदिर पर साध्वी ऋतंभरा

बता दें कि, भारत के समस्त प्रमुख धार्मिक स्थलों की एक मुट्ठी पवित्र मिट्टी अयोध्या भिजवाई जा रही है. उसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री राम मंदिर निर्माण नींव में शामिल करेंगे और और अपने हाथों से आधारशिला रखेंगे. इस नींव पुजन और शिलान्यास कार्यक्रम की खास बात यह है कि, राम मंदिर की आधारशिला के समय राजस्थान के करीब 50 मंदिरों की एक-एक मुट्ठी मिट्टी आधारशिला की नींव में प्रयोग में ली जायेगी. जिसमें प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी बाबा श्याम की नगरी की भी पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी गयी है.

ये पढ़ें:बाघिन के इश्क में रणथंभौर से चलकर मुकुंदरा पहुंचने वाले बाघ की मौत, जानिए उसके अंतिम सफर के बारे में

गुरुवार को श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान व किसान गो शाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश हरनाथका, बजरंग दल जिला संयोजक हरिओम भातरा, विहिप अध्यक्ष सुरज स्वामी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, के नेतृत्व में बाबा श्याम की नगरी की एक मुट्ठी मिट्टी अयोध्या के लिए रवाना की गई. श्रीराम के जयकारों के साथ और बाबा श्याम की जयघोष के साथ राम भक्तों में उत्साह देखा गया. पूरे साल बाबा श्याम की नगरी में देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम की नगरी में पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाते हैं और बाबा श्याम से मन्नतें मांगते हैं. आस्था की इस नगरी से राम मंदिर की आधारशिला में मिट्टी लगेगी इसको लेकर कस्बे वासियों में उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details