नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में मंगलवार को एसएनकेपी कॉलेज महाविद्यालय के सामने पानी भराव की समस्याओं को लेकर सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि दशकों से चली आ रही जलभराव की समस्या पर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तब चारों तरफ महाविद्यालय में प्रवेश द्वार के सामने 2-3 फीट पानी भर जाता है. जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है.
ऐसे में पहले भी कई बार अत्यधिक जलभराव के कारण दुर्घटनाएं हो गई. जिनमें जनहानि होते-होते बची है. ऐसे में कॉलेज छात्रों ने पहले प्रशासन को अवगत करवाया था, लेकिन शासन प्रशासन चुप्पी साध रहा है. इसके बावजूद उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. छात्रों ने मांग की है की सावन महीने से पहले मुख्य मार्ग का सही इंतजाम नहीं किया गया तो छात्रों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.