राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद भाई की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी...फौजी भाइयों की सलामती की मांगी दुआ - शहीद भाई के प्रतिमा पर राखी

सीकर के नीमकाथाना में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते समय शहीद मुकेश कुमार की बहन ने उनकी प्रतिमा पर राखी बांधी. साथ ही सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआएं मांगी.

शहीद भाइयों की प्रतिमा पर बहनों ने बांधी राखी, Sisters tied Rakhi on martyr brothers
शहीद भाइयों की प्रतिमा पर बहनों ने बांधी राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 7:56 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जहां सभी जगहों पर बहन अपने भाई को प्यार का धागा बाधने के लिए पहुंची थी. वहीं नीमकाथाना में भी अपने शहीद भाई के प्रतिमा पर राखी बांधने के लिए बहनें पहुंची थीं.

मावंडा के रहने वाले शहीद मुकेश कुमार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे. शहीद मुकेश शर्मा की बहनें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और शहीद की प्रतिमा से लिपट कर अपना फर्ज निभा रही हैं.

भले ही आज उनके भाई इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हर रक्षाबंधन पर वे शहीद की प्रतिमा पर आकर उसे राखी बांधना नहीं भूलती हैं. शहीद की बहन ममता शर्मा जयपुर स्थित अपने ससुराल से विशेष तौर पर शहीद भाई को राखी बांधने पहुंची. शहीद भाई को राखी बांधते समय बहन ममता भावुक हो गईं.

इस दौरान ममता ने कहा कि भाई देश के लिए शहीद हुआ है, उसके लिए उन्हें गर्व तो है ही लेकिन इस बात का भी दुख है कि वो आज हमारे बीच नहीं रहे. मुकेश शर्मा राष्ट्र की रक्षा के लिए छतीसगढ़ राज्य में 29 दिसम्बर 2013 को नक्सलियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: रक्षाबंधन की धूम, भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनें कर रही जीवन रक्षा की कामना

बता दें कि क्षेत्र में हर साल शहीद हुए सैनिकों की बहने अपने भाइयों को राखी बांधना नहीं भूलतीं. वे हर वर्ष शहीद प्रतिमा पर राखी बांधकर सीमा से अमर शहीद भाइयों को याद करती है. वहीं इस दौरान बहनें सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआएं भी मांगती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details