नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जहां सभी जगहों पर बहन अपने भाई को प्यार का धागा बाधने के लिए पहुंची थी. वहीं नीमकाथाना में भी अपने शहीद भाई के प्रतिमा पर राखी बांधने के लिए बहनें पहुंची थीं.
मावंडा के रहने वाले शहीद मुकेश कुमार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे. शहीद मुकेश शर्मा की बहनें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और शहीद की प्रतिमा से लिपट कर अपना फर्ज निभा रही हैं.
भले ही आज उनके भाई इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हर रक्षाबंधन पर वे शहीद की प्रतिमा पर आकर उसे राखी बांधना नहीं भूलती हैं. शहीद की बहन ममता शर्मा जयपुर स्थित अपने ससुराल से विशेष तौर पर शहीद भाई को राखी बांधने पहुंची. शहीद भाई को राखी बांधते समय बहन ममता भावुक हो गईं.