राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला में युवक की हत्या के मामले में भाई और भाभी गिरफ्तार

सीकर के खंडेला में हुई युवक के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई और भाभी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश अपनी भाभी के चरित्र पर संदेह जता रहा था. जिसे लेकर आरोपी पति पत्नी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

Youth killed in Khandela, Brother and sister-in-law murdered youth
युवक की हत्या के मामले में भाई और भाभी गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 6:38 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला थाना पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए एक पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. चरित्र पर संदेह जताने से नाराज भाई-भाभी ने मिलकर छोटे भाई दिनेश की हत्या की थी. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई नंद किशोर निवासी दुल्हेपुरा और पत्नी कमला देवी को गिरफ्तार किया है.

युवक की हत्या के मामले में भाई और भाभी गिरफ्तार

थाना अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने दिनेश की हत्या के मामले में मृतक के भाई-भाभी को हिरासत में लिया था. पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई नंदकिशोर और भाभी कमला देवी ने इस घटना को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपियों ने बताया कि मृतक दिनेश का 3 दिन पूर्व ही भाभी के चरित्र पर संदेह जताने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था.

पढ़ें-सीकरः भाभी को रोकना देवर को पड़ा महंगा, मिलकर उतारा मौत के घाट

जिसके बाद वह भाभी कमला देवी के चरित्र को लेकर बार-बार शिकायत करता था. इस बात को लेकर दोनों पति पत्नी ने मिलकर दिनेश पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. थाना अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल करते हुए नंदकिशोर और कमला देवी से पूछताछ शुरू की गई. जिसमें उन्होंने दिनेश की हत्या करना कबूल किया है. फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि मृतक के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि घर में किसी को मोबाइल देने की बात पर विवाद हो गया था. परिवार के लोग पिछले 2-3 दिन से कमला देवी को समझाइश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पर कमला देवी ने धमकी दी थी कि वो अपनी मनमर्जी करेगी और उसे रोकने का प्रयास करने पर हत्या करने की धमकी भी उसने दी थी.

पढ़ें-सीकर : खंडेला में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी

जोरूराम ने पुलिस को बताया है कि वे और दिनेश रात को मकान में चारपाई पर सो रहे थे. शुक्रवार देर रात नंदकिशोर और उसकी पत्नी कमला देवी हाथों में फावड़ा और हथौड़ा लेकर आए और दिनेश पर हमला कर दिया. बाद में पिता और अन्य दिनेश को जब देर रात राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाई और भाई को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details