सीकर. जिले में राज्य सरकार की ओर से लागू वीकेंड कर्फ्यू के तहत शुक्रवार शाम से ही शहर में सन्नाटा छाया हुआ है, जहां आवश्यक सेवाओं से संबंधित ही कार्य किए जा रहा है. बाकी सभी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं, वहीं शहर के लोग भी कर्फ्यू में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जहां वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
सीकर में वीकेंड कर्फ्यू के तहत छाया रहा सन्नाटा वहीं जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए लगातार शहर का दौरा किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई टीम भी पूरे शहर का दौरा कर रही है और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवा रही है.
यह भी पढ़ें:कोरोना गाइडलाइन को लेकर भाजपा विधायक ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज, जवाब में CM के OSD ने कहा भ्रमित ना करें, आपकी गाइडलाइन फर्जी
इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में शुक्रवार शाम से ही वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है, जहां शाम उसी दिन को ही बाजार बंद करवा दिए गए थे और शनिवार को केवल आवश्यक सेवाएं जैसे -राशन की दुकान, फल सब्जी मंडी आदि ही खुली है. वहीं राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर के लोग भी कर्फ्यू की पालना काफी अच्छे से कर रहे हैं और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी का कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित
इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है, जिससे फैल रहे कोरोनावायरस पर काबू पाया जा सके और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. इसके साथ ही लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने कुछ चीजों में भी आए दिन मेडिकल किराना दूध सब्जी आदि को प्रशासन की ओर से बंद के दौरान छूट दी गई है.