सीकर. कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में जहां दानदाता आगे आ रहे हैं. वहीं शेखावाटी के सेठ जो हमेशा से ही दान पुण्य के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने लोगों की मदद के लिए एक और कदम उठाया है. ट्रस्ट ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट बांटी हैं.
सीकर के रहने वाले बजाज परिवार के ट्रस्ट 'रामेश्वर लाल तारा देवी बजाज ट्रस्ट' ने पहले सीकर और चूरू में आसपास के इलाकों में 10 हजार राशन सामग्री किट के वितरण का निर्णय लिया था. इसके लिए ट्रस्ट की टीमें लगातार इलाके में लगी हुई हैं. लेकिन चिकित्साकर्मियों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने ट्रस्ट से इनके लिए भी किट और अन्य सामग्री की मांग की थी. इसके बाद इस ट्रस्ट ने सीकर और चूरू के करीब 500 चिकित्साकर्मियों के लिए पीपीई किट मंगवाए हैं और अस्पतालों में वितरित किए हैं.