राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रजनी झाझड़िया ने रचा कीर्तिमान... - सीकर न्यूज

पर्वतारोही रजनी झाझड़िया ने मनाली की 17353 फीट ऊंची माउंट फ्रेंडशिप की चढ़ाई कर नया कीर्तिमान हासिल किया है. रजनी ऐसा करने वाली सीकर की पहली महिला बन गई हैं. इससे पहले वह 15700 फीट ऊंचे शितिधर शिखर की भी चढ़ाई कर चुकी हैं.

rajni jhajhadia,  rajni jhajhadia climb on mount friendship
पर्वतारोही रजनी झाझड़िया

By

Published : Nov 18, 2020, 5:21 PM IST

खंडेला (सीकर).पर्वतारोहीरजनी झाझड़िया, सीकर जिले की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं. रजनी झाझड़िया ने 13 नवंबर को एक ओर कीर्तिमान हासिल किया है. रजनी ने मनाली में माउंट फ्रेंडशिप चोटी फतह की है. माउंट फ्रेंडशिप चोटी की ऊंचाई 17353 फीट है. वो ऐसा करने वाली सीकर की पहली महिला बन गई हैं.

रजनी झाझड़िया ने माउंट फ्रेंडशिप किया फतह

कैसे फतह की फ्रेंडशिप चोटी...

रजनी झाझड़िया ने 13 नवंबर की रात को माइनस 25 डिग्री में 2 बजे अपनी टीम के साथ माउंट फ्रेंडशिप की चढ़ाई शुरू की थी. सुबह के 7 बजे रजनी और उनकी टीम फ्रेंडशिप चोटी पर पहुंची और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन और तिरंगा लहराया. रजनी इससे पहले भी मनाली के ही हनुमान टिब्बा के पास स्थित 15700 फीट ऊंचे शितिधर शिखर की भी चढ़ाई कर चुकी हैं. अपने आगे के प्लान्स को लेकर रजनी ने बताया कि वो माउंट एवरेस्ट फतह करना चाहती हैं.

पढे़ं:Special - विरासत के साथ विकास के पथ पर बढ़ रहा जयपुर, जानिए वर्ल्ड फेमस पिंक सिटी से जुड़ा इतिहास

नए कीर्तिमान पर क्या बोली रजनी...

अपने इस नए कीर्तिमान पर रजनी ने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद और सहयोग से उन्होंने पर्वतारोहण में दक्षता हासिल की है. उन्होंने कहा कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए, वो अपनी मेहनत से सारी बाधाएं दूर करने की काबिलियत रखती हैं. रजनी सीकर के प्रतापपुरा की रहने वाली हैं. उन्होंने माइंस 16 डिग्री में रहकर 25 दिवसीय पर्वतारोहण का कोर्स भी पूरा किया है. इसके साथ-साथ वो जुम्मा ट्रेनर भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details