राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंदोलन की राह पर सीकर के पटवारी, प्रशासन से वार्ता विफल - प्रशासन से वार्ता विफल

सीकर के दातारामगढ़ तहसील के पटवारी के साथ फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में सीकर जिले के पटवारी आंदोलन पर हैं. पटवारियों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, sikar news
आंदोलन की राह पर सीकर के पटवारी

By

Published : Jul 13, 2020, 6:17 PM IST

सीकर. जिले के दातारामगढ़ तहसील के करड़ गांव के पटवारी के साथ फोन पर हुई गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में सीकर जिले के पटवारी आंदोलन की राह पर हैं. राजस्थान पटवार संघ के जिला शाखा के पदाधिकारियों की इस मामले में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश से वार्ता हुई है. वहीं लगातार पटवारी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.

आंदोलन की राह पर सीकर के पटवारी

पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से जिले भर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई को पटवारी महेंद्र उज्जवल के फोन पर धमकी भरा कॉल आया था और उसमें उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसके बाद पटवारी ने दातारामगढ़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था, लेकिन अभी तक पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 7 जुलाई से दातारामगढ़ तहसील के पटवारी अवकाश पर है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को पटवार संघ के पदाधिकारी शेखर पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में सोशल मीडिया बनी सहारा, किडनी मरीज के ऑपरेशन के लिए जुटाए 21 हजार रुपए

जिसके बाद हुई वार्ता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं, लेकिन पटवारी नहीं माने. पटवारियों का कहना है कि सोमवार शाम तक अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार से कार्य बहिष्कार किया जाएगा, साथ ही पूरे जिले में हड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details