राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण, हर विधानसभा के लिए लगाए अधिकारी

जिले में 23 मई को होनी वाली मतगणना को लेकर तैयारि पूरी कर ली गई हैं. इस सिलसिले में बात करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना का रिहर्सल भी किया गया.

मतगणना की तैयारी पूरी

By

Published : May 21, 2019, 7:48 PM IST

सीकर. जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव की मतगणना सीकर के राजकीय कल्याण कन्या महाविद्यालय में होगी. वहीं, मतगणना के लिए मंगलवार को रिहर्सल भी की गई. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना की रिहर्सल की गई. रिहर्सल में उसी तरह से राउंड वार कर्मचारी लगाए गए, जिस तरह से मतगणना के वक्त बनाए जाएंगे. उसके बाद पोस्टल बैलेट और ईवीएम की अलग-अलग काउंटिंग करने की रिहर्सल की गई. चुनाव का परिणाम हर वक्त चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा इसका भी रिहर्सल किया गया.

कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण

नो व्हीकल जोन रहेगी शहर की मुख्य सड़क
सीकर शहर की लाइफ लाइन सिल्वर जुबली रोड मतगणना के दिन पूरी तरह से नो व्हीकल जोन रहेगी. कल्याण कॉलेज में सिर्फ वे ही लोग प्रवेश कर सकेंगे जिनको पास जारी किए जाएंगे. कॉलेज में कोई भी कर्मचारी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा मतगणना एजेंट को भी समय से पहले ही कॉलेज में प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती स्टार्ट होगी और इसके ठीक आधे घंटे बाद ईवीएम की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details