सीकर. जिले में परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आमजन की समस्याओं पर चर्चा होनी थी. वहीं इस बैठक में कई बड़े अफसर मौजूद नही दिखे. बैठक में बिजली पानी सहित विभिन्न मुद्दों पर जहां नेताओं ने अफसरों को घेरा.
बैठक में करीब तीन घंटे तक स्कूलों की व्यवस्था पर चर्चा हुई. जनप्रतिनिधि ने कहा कि अधिकारी अपनी मर्जी से डेपुटेशन कर रहे हैं. इसके अलावा स्कूलों में समस्याओं का अंबार है. जवाब देने के समय शिक्षा विभाग के डीईओ ही बैठक से नदारद मिले.
इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. जिले में रात 8 बजे के बाद शराब बिकने का मुद्दा भी उठा लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे.इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पंचायतों के पुनर्गठन का मामला भी उठाया. इसके अलावा छात्र संघ चुनाव में हुए लाठीचार्ज का मुद्दा को भी प्रमुखता से उठाया गया.
पढ़े: चंद्रयान-2: क्या कहते हैं स्पेस एक्सपर्ट, जानें
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही को तय करनी होगी. बैठक जिला प्रमुख अपर्णा रोलन की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. बैठक में दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर सी आर मीणा सहित जिलेभर के अधिकारी मौजूद रहे.