सीकर.नीमकाथाना में गुरुवार देर शाम कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए खेतड़ी मोड़ स्थित थार जीप में सवार एक युवक से देसी पिस्टल सहित पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि स्पेशल टीम के सीआई अशोक चौधरी और कोतवाली सीआई राजेश कुमार ने खेतड़ी मोड़ पर थार जीप को रोककर तलाशी ली. जीप में सवार कोटपूतली पनियाला के खेड़की मुक्कड़ निवासी धर्मपाल पुत्र मनोहरलाल गुर्जर के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन, पाचं कारतूस बरामद हुए.