राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में गुब्बारा में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, एक की मौत - राजस्था न्यूज

सीकर में गुब्बारे में गैस भरनेवाले सिलेंडर के फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. सिलेंडर फटने से युवक के सिर में उसका ढक्कन लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

gas cylinder burst in Sikar, Sikar news
सीकर में गुब्बारा भरने का गैस सिलेंडर फटा

By

Published : Jan 15, 2021, 3:40 PM IST

सीकर. औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शांति नगर में गुब्बारे में गैस भरनेवाले सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो से उतर रहे एक युवक के सिर में सिलेंडर का ढक्कन लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक गुब्बारे बेचने वाले कुछ लोग शांति नगर में किराए पर रहते हैं. गुरुवार को वे गुब्बारे बेचने के लिए शहर गए हुए थे. इस दौरान परशुराम पार्क के पास एक सिलेंडर का ढक्कन फट गया. वहां से अपने सभी सिलेंडर वापस रख कर शांति नगर आ गए और यहां ऑटो से सिलेंडर उतार रहे थे, इसी दौरान एक और सिलेंडर फट गया और उसका ढक्कन उछलकर युवक के सिर में लग गया. सिलेंडर का ढक्कन लगने से युवक महेंद्र सिंह शेखावत की मौत हो गई. इसके अलावा 2 लोग घायल भी हो गए.

यह भी पढ़ें.चूरू: लोक परिवहन बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 11 घायल

इस मामले में उद्योग नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. मृतक युवक महेंद्र सिंह शेखावत सीकर में शांति नगर इलाके में रहता था और गुब्बारे बेचने वाले उसके मकान में किराएदार हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details