सीकर. औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शांति नगर में गुब्बारे में गैस भरनेवाले सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो से उतर रहे एक युवक के सिर में सिलेंडर का ढक्कन लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक गुब्बारे बेचने वाले कुछ लोग शांति नगर में किराए पर रहते हैं. गुरुवार को वे गुब्बारे बेचने के लिए शहर गए हुए थे. इस दौरान परशुराम पार्क के पास एक सिलेंडर का ढक्कन फट गया. वहां से अपने सभी सिलेंडर वापस रख कर शांति नगर आ गए और यहां ऑटो से सिलेंडर उतार रहे थे, इसी दौरान एक और सिलेंडर फट गया और उसका ढक्कन उछलकर युवक के सिर में लग गया. सिलेंडर का ढक्कन लगने से युवक महेंद्र सिंह शेखावत की मौत हो गई. इसके अलावा 2 लोग घायल भी हो गए.