राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में रक्तदान के लिए महिला संगठनों का जागृति अभियान - सीकर नीमकाथाना खबर

नीमकाथाना में हनुमान सेवा समिति की ओर से 7 सितंबर को रॉयल पैलेस में होने वाले रक्तदान शिविर होने वाला है. जिसको लेकर महिला संगठनों ने जागृति अभियान शुरू किया है. रामलीला मैदान पर महिला संगठनों ने वाहनों के स्टीकर लगाकर लोगों से रक्तदान की अपील की.

रक्तदान जागृति अभियान, blood donation awakening campaign

By

Published : Sep 2, 2019, 1:16 PM IST

नीमकाथाना(सीकर). हनुमान सेवा समिति की ओर से 7 सितंबर को रॉयल पैलेस में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर जन जागृति अभियान शुरू किया गया. रामलीला मैदान सर्किल पर महिला संगठनों ने वाहनों के स्टीकर लगाकर लोगों से रक्तदान की अपील की.

नीमकाथाना में रक्तदान के लिए महिला संगठनों का जागृति अभियान

रक्तदान को लेकर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में जागृति अभियान चलाया जा रहा है. हर साल लगने वाले रक्तदान क्रम को लेकर नीमकाथाना में उत्साह का माहौल है.

यह भी पढ़ें:सीकर: रींगस में भैरूजी महाराज के वार्षिक मेले का आयोजन

वहीं पिछले शिविर में 2116 यूनिट रक्तदान हुआ था. इस दौरान युवाओं ने भी रक्तदान का संकल्प लिया. जागृति अभियान में व्यापारिक और धार्मिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए. रक्तदान को लेकर अलग-अलग संस्थाओं में टॉक शो आयोजित हुआ. वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व के बारे में युवाओं को विस्तार से जानकारी दी. सर्किल पर समिति की ओर से चंद्रयान- 2 के मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details