राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः 7 नगर पालिकाओं में मतदान जारी, 253 वार्ड में चल रहा मतदान - Municipal elections 2021

सीकर में 7 नगर पालिकाओं रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, लोसल, रींगस, खंडेला और श्रीमाधोपुर में मतदान चल रहा है. इनमें 260 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 7 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और 253 वार्डों में मतदान जारी है. वहीं, मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Polling started for the civic body in Sikar, राजस्थान नगर निकाय चुनाव
सीकर में नगर निकाय के लिए मतदान शुरू

By

Published : Jan 28, 2021, 8:56 AM IST

सीकर.जिले की 7 नगर पालिकाओं के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है. इसके साथ ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और कड़ाके की ठंड के बाद भी सुबह 8 से पहले ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में लग गए थे.

सीकर में नगर निकाय के लिए मतदान शुरू

बता दें, सीकर में 7 नगर पालिकाओं रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, लोसल, रींगस, खंडेला और श्रीमाधोपुर में मतदान चल रहा है. इनमें 260 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 7 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और 253 वार्डों में मतदान जारी है. नगर पालिकाओं में 225424 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भा पढ़ेंःजोधपुर IIT ने तैयार की एडवांस मशीन, किसी भी वस्तु को सिर्फ बाहर ही नहीं अंदर तक करेगी सेनेटाइज

वहीं, जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका फतेहपुर है, जहां पर 55 वार्ड हैं, जिनमें से 54 वार्डों में मतदान चल रहा है और 117 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा रामगढ़ शेखावाटी में 42 बूथों पर मतदान जारी है और लक्ष्मणगढ़ में 79 बूथों पर मतदान चल रहा है.

उधर, श्रीमाधोपुर में 42 बूथों पर मतदान चल रहा है. रींगस में 36 बूथों पर मतदान चल रहा है. कंडेला में 35 बूथों पर मतदान जारी है. सातों नगर पालिकाओं में 253 वार्डों में 854 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details