राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - सीकर खबर

जटाला में शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रतिनियुक्ति आदेश निरस्त करने पर मामला शांत हुआ. कांग्रेस नेता और प्रधानपति भी ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध के कारण शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर प्रदर्शन, protest on teacher deputation

By

Published : Aug 26, 2019, 11:42 PM IST

नीमकाथाना(सीकर). मांवडा कला के जाटाला में सोमवार को शिक्षक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. स्कूल गेट को ताला लगाकर छात्र और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन में शामिल लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद स्कूल के टीचर का डेप्यूटेशन निरस्त करने पर ही मामला शांत हुआ.

शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा को मकान दिखाने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म

बता दें कि मामले में करीब दो घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक जाटाला के राउप्रावि में 130 बच्चों का नामांकन है, लेकिन यहां से एक शिक्षक को डेप्यूटेशन पर दूसरी स्कूल में लगाया गया था. इससे लोगों में गुस्सा था. स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. इसके लिए कई बार शिक्षा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. नीमकाथाना पंस प्रधान सिक्को देवी के पति बाबुलाल सैनी ने भी स्कूल में शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जताई.

वहीं कांग्रेस नेता मक्खनलाल सैनी ने मामले में प्रधान सिक्कोदेवी की अनदेखी के साथ साथ सरकार और शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया. इस संबंध में सीबीईओ ओमप्रकाश शर्मा का कहना है कि, जाटाला के स्कूल में शिक्षकों के पद पर्याप्त है. यहां से एक शिक्षक को व्यवस्था के लिए दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. ग्रामीणों के विरोध पर उसे वापस जाटाला लगा दिया गया है. मामले में ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था. बाद में समझाइश कर ताला खुलवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details