राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः शहरी सरकार का सत्ता हस्तांतरण, पति ने पत्नी को सौंपी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी - Neemkathana Subdivision

सीकर जिले नीमकाथाना में निकाय चुनावों में पालिकाध्यक्ष पद के निर्वाचन में कांग्रेस की सरिता दीवान ने जीत दर्ज की है. नतीजों के बाद निर्वमान अध्यक्ष त्रिलोक दीवान ने अपनी नवनिर्वाचित अध्यक्ष पत्नी सरिता दीवान को शहरी सरकार का सत्ता हस्तांतरण किया.

Husband handed over the chair of Municipality to his wife, sikar news, सीकर न्यूज
पति ने पत्नी को सौंपी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी

By

Published : Nov 26, 2019, 8:27 PM IST

नीमकाथाना (सीकर)जिले के नीमकाथाना की नगर पालिका में निर्वतमान पालिकाध्यक्ष कांग्रेस के त्रिलोक दीवान ने पालिकाध्यक्ष चुनी गई अपनी पत्नी सरिता दीवान को कुर्सी सौंपी.

पति ने पत्नी को सौंपी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी

बता दें कि मौजूदा अध्यक्ष त्रिलोक दीवान ने अपनी पत्नी सरिता दीवान को कुर्सी संभलाई. इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुमित्रा मेगोतिया, पार्षद और महिला संगठनों से जुड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही. वहीं दीवान परिवार के सदस्य सत्ता हस्तांतरण के गवाह बनें, बाद में विधायक सुरेश मोदी के निवास पर कांग्रेस की जीत का जश्न हुआ. नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सरिता दीवान छावनी स्थित मोदी के निवास पर पहुंची यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया.

पढ़ेंःअलवर में शुरू हुआ सभापति के लिए मतदान, व्यवस्था चाक-चौबंद

बता दें कि महिला के लिए आरक्षित सीट होने पर कांग्रेस ने सरिता दीवान के नाम पर चुनाव लड़ा था. चुनावीं नतीजों में कांग्रेस को 19, भाजपा को 12, विकास मंच को दो और दो निर्दलीय चुनाव जीते थे. बाद में दो निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिससे कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 21 हो गई थी. पालिकाध्यक्ष के निर्वाचन में एक मत निरस्त हुआ. पालिकाध्यक्ष बनी सरिता दीवान ने शहरी विकास का वादा किया है और कहा कि ग्रुप के सभी लोग मिलकर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details