सीकर. ऐतिहासिक जीण माता मंदिर में रविवार से जीण माता के लक्खी मेले की शुरुआत होगी. पहले नवरात्रि से शुरू होकर यह मेला पूरे 9 दिन चलेगा. हालांकि नवरात्र के बाद मेले का समापन हो जाएगा लेकिन यहां पर शरद पूर्णिमा तक भीड़ रहेगी. मेले में प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जीण माता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
सीकर: जीण माता के लक्खी मेले का कल से होगा आगाज - सीकर खबर
सीकर में जीण माता मंदिर में रविवार से जीण माता के लक्खी मेले की शुरुआत होगी. इस दौरान नवरात्री के नौ दिन यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे.
इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. मंदिर कमेटी ने प्रयास कर इस बार पूरे मेले को पॉलिथीन मुक्त बनाने का फैसला किया है इसलिए पॉलिथीन मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे. प्रसाद भी कपड़े की थैली में ही ले जाना होगा. मेले के दौरान पशु बलि और शराब पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. शराब पीकर आने वालों पर भी पुलिस की टीम नजर रखेगी. आवारा पशुओं को मेला क्षेत्र में आने से रोकने के लिए होमगार्ड तैनात किए गए हैं. प्रशासन का मानना है कि नवरात्र के दौरान पांच से सात लाख श्रद्धालु माता के दर्शन करेंगे.