सीकर.जिले के खण्डेला कस्बे के पास स्थित गांव दायरा में बने बांध के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं. वर्तमान समय में बांध में पानी भरा हुआ है क्षेत्र के युवक इस में स्नान करते रहते हैं. इन बिजली के तारों के कारण और बांध में स्थित खम्भे गिरने की स्थिति में है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सीकर: बांध के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार...लोगों की जान को बना खतरा - rajasthan
सीकर के खण्डेला कस्बे के पास स्थित गांव दायरा में बने बांध के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे है. इसी बांध में गांव के युवक स्नान करते है. जिसके कारण उनकी जान को खतरा बना हुआ है.
प्रदीप कुमार खण्डेला ने बताया कि दायरा में ऐतिहासिक बांध बना हुआ है जिस के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की सम्भावना है जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को समस्या से अवगत करवाया है. बिजली विभाग के जेईएन प्रितम कुमार ने कर्मचारियों को मौके पर भेजकर बांध के ऊपर से जा रही बिजली आपूर्ति को अवरोध किया और आगे की कार्यवाही. इसी के साथ समस्या को देखते हुए और वर्तमान बारिश की स्थिति को देखते हुए मौके पर समस्या का समाधान किया.