राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में तेजा गायन के साथ कवियों ने बांधा हास्य और वीर रस का समा - Sikar Teja singing

सीकर में तेजा दशमी से पहले शुक्रवार को तेजा गायन और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिले भर से काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे.

Sikar poets tied humor, organized Sikar Kavi Sammelan, Sikar news, Sikar Teja singing, सीकर कवियों ने बांधा हास्य, सीकर कवि सम्मेलन का आयोजन, सीकर की खबर, सीकर तेजा गायन

By

Published : Sep 7, 2019, 8:52 AM IST

सीकर.तेजा दशमी पर्व से पहले शुक्रवार को तेजा गायन और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर बेनीवाल का अभिनंदन किया गया. वहीं जिले में पहली बार तेजा गायन का आयोजन किया गया, जिसमें नागौर की जायल से आए कलाकारों ने तेजा गायन किया.

सीकर में तेजा गायन और कवि सम्मेलन का आयोजन

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत तेजा गायन से हुई. इस कार्यक्रम में जिले भर से काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे. साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. तेजा गायन के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हास्य और वीर रस के कवियों ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा.

यह भी पढ़ेंः सीकर: 25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास, पटरियों के उपर से शव यात्रा ले जाने पर लोग मजबूर

कार्यक्रम के अंत में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का हल और जेळी भेंट कर सम्मान किया गया. इस मौके पर कॉमन वेल्थ पदक विजेता रेसलर बबीता फोगाट का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, बीएल रणवा, जोगेंद्र सुंडा, इंदिरा चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और स्कूल निदेशक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details